To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई: पूर्व ग्राम प्रधान सेवराई व बसपा नेता बादशाह खां की शुक्रवार की सुबह आकस्मिक निधन के बाद उसिया गांव स्थित खानदानी कब्रिस्तान में जनाजे में उमड़ा जन सैलाब। बिभिन्न राजनीतिक दलों के नेता जनाजे में शामिल हुए। तहसील क्षेत्र के उसिया गांव निवासी वरिष्ठ बसपा नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान सेवराई बादशाह खां की 50 वर्ष पिछले दिनों एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। शुक्रवार सुबह इनकी तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई जिससे इनकी मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवारीजनों एवं क्षेत्र के सेवराई, उसिया, गोड़सरा सहित पूरे कमसार-ओ-बार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। शोक के कारण शुक्रवार को भदौरा बाजार की सभी दुकाने बंद रही। शनिवार को सुबह दस बजे उनके पैतृक गांव उसिया के उत्तर तरफ पानी टंकी के पास स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। जनाजे में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। जहाँ जनाजे में भारी तादाद में हिन्दू मुस्लिम भाइयो ने मिलकर शिरकत की। वही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी जनाजे की नमाज में शिरकत की।इस मौके पर पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, मन्नू अंसारी, टेटा सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सेवराई रामप्रताप सिंह, विष्णु प्रताप सिंह, जमशेद, अबू बकर खां, सगीर खां, शकील खान, इम्तियाज अंसारी, नौशाद अली, खालिद खान, आकाश सिंह कक्कू आदि सहित हजारो की तादाद में लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers