To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/ गाज़ीपुर : सेवराई तहसील क्षेत्र के स्वर्गीय चंद्रशेखर जी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रवक्ताओं के द्वारा एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी गई।
होली मिलन समारोह में सभी प्रवक्ताओं एवं महाविद्यालय के कर्मचारी ने हर्षोल्लास से होली मनाई। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जैविक रंगों पर जोर दिया गया। चारो ओर होली पर्व की धूम मच गई है। हर कोई अलग-अलग तरीके से होली मना रहा है। महाविद्यालय परिसर में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां रंगों की बरसात हुई। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और होली के रंग में सभी झूम उठे और होली के सांस्कृतिक गीतों पर झूमे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य अरबिंद कुमार दूबे ने कहाकि होली भाईचारे और एकता का त्योहार है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए पर्यावरण के अनुकूल होली खेलने का अनुरोध किया। उन्होंने केमिकल वाले रंगों की जगह प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल और होलिका दहन सामूहिक रूप से करने की बात कही। वही वरिष्ठ पत्रकार सुमन्त सिंह सकरवार ने होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहाकि हमारा क्षेत्र शुरू से ही गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है। यहां हम एक दूसरे से मिलकर होली भी मनाते हैं और ईद भी मनाते हैं। उन्होंने सभी से रंगों के इस महापर्व पर बधाई देते हुए आपसी प्रेम और त्योहार बनाए रखने की अपील की। इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य और राहुल राज के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय परिवार के प्रवक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। इस दौरान राहुल राज सिंह, सूर्य प्रकाश बिट्टू, डॉ कृष्ण मोहन पाण्डेय, डॉ हेमंत शुक्ला, संजीव उपाध्याय, गजाधर सिंह, शशांक राय, संजय सिंह, विनीत कुमार, विनोद कुमार ओझा, मदन मोहन शर्मा, सूर्यनारायण सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्वेता गुप्ता, आरती पासवान, ध्रुव कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers