To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गेल इंडिया लिमिटेड के सामाजिक दायित्व निधि के द्वारा जिले मे 36 जगहों पर लगभग 2.5 करोड़ की लागत से ओपन जिम का निर्माण कराया जा रहा है।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने महराजगंज सनबीम स्कूल और धाना सागर पोखरे पर नवनिर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन कि और कहा की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, व्यायाम करने से व्यक्ति निःरोग रहेंगे । मेरी पहल पर सीएसआर के तहत ओपेन जिम का निर्माण कराया जा है। केंद्र और प्रदेश सरकार बच्चो के खेलकूद के प्रति काफी ध्यान दे रही है। खेल-कूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है । स्वास्थ्य, मनुष्य के लिए उसके पूरे जीवनकाल में सबसे बड़ी संपत्ति होती है जनपद में 36 स्थानों पर छावनी लाइन , हेतिमपुर , महाराजगंज , शिकारपुर , पिपरही , कठही , मुड़रभा, अन्धोखर, मीरनपुर सक्का, डण्डापुर, सुजनीपुर, गोड़ा, अकराव , आलमपुर, औरंगाबाद, किशोहरी, सराय शरीफ़, चिलार, देवसिहा, महमूदपुर हथिनी , लालपुर, धरीखुर्द , गोला , कुस्मही कला इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर ओपेन जिम लगाया जा रहा है ।खेल – कूद में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह ओपन जिम अत्यधिक उपयोगी साबित होगा । इस अवसर पर मनोरथ फाउंडेशन के संस्थापक अखिलानंद पांडे जी ''राजू" ,पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, प्रबंधक सनबीम स्कूल केपी सिंह, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ,ग्राम प्रधान नन्दू प्रताप, दीनानाथ पासी , मुरली कुशवाहा ,, जोगिंदर बिन्द, ओमप्रकाश बलवंत, राजेश बिन्द, रंजित कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers