‘ द ’ गुरुकुलम स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम : शिक्षा व अभिभावकत्व पर चर्चा

By: Shakir Ansari
Apr 16, 2025
18

‘ द ’ गुरुकुलम स्कूल में आयोजित हुआ 2025 -2026 का ओरियंटेशन डे 


‘ द ’ गुरुकुलम स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम  : शिक्षा व अभिभावकत्व पर चर्चा 

 अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम : स्कूल ने समझाया अपनी नीतियां

'*"द गुरुकुलम स्कूल में साझेदारी की शुरुआत: पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम में अभिभावकों की भागीदारी"*

पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम द गुरुकुलम स्कूल में: अभिभावकों को बताया गया स्कूल का दृष्टिकोण"* 


 डीडीयू नगर स्थित: 'द' गुरुकुलम स्कूल में बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पर पैरेंट ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों के शैक्षणिक और नैतिक विकास के लिए विद्यालय की योजनाओं नीतियों तथा शिक्षण पद्धति से अभिभावकों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत  'द'गुरुकुलम स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी, समन्वक मृदुला राय ने दीप जलाकर की। प्रधानाचार्य प्रियंका मुखर्जी ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियां, विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम और सह -पाठयक्रम गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी की सभी को जानकारी दी। इसके बाद विद्यालय की सामान्य में मृदुल राय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कक्षा बार शिक्षण पद्धति मूल्यांकन प्रक्रिया गृह कार्य नीति परीक्षा योजना पाठ्यक्रम समय सारणी उपस्थित नियम और विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट मानसिक स्वास्थ्य कैरियर गाइडेंस तथा परामर्श सेवाओं के बारे में अभिभावकों को बताया। साथ ही विगत वर्षों में अभिभावकों द्वारा किए गए सहयोग की काफी सराहना भी की।
     कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका नेहा भारती , धन्यवाद ज्ञापन आलोक गुप्ता और राजर्षि मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय, सविता दास समेत सभी शिक्षक, तमाम अभिभावक वह अन्य लोग भी मौजूद थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?