To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर :आज शाम शाही ईदगाह मछलीशहर पड़ाव पर पहुंच कर एस पी जौनपुर ने ईदगाह प्रागंण मे ईदगाह कमेटी के लोगो से मिलकर ईदगाह की सुरक्षा व नमाज के वक्त आने जाने वाले रास्तो से संबधित व्यवस्था पर कमेटी के लोगो से चर्चा की । इस मौके पर पूर्व सदर विधायक हाजी अफजाल ने एस पी को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मे आने जाने वाले नमाजी लोगो को तखलीफ न हो इस लिए रास्तो मे किसी प्रकार के जानवर ,कुत्ते ,गंदे जानवर गाय ,बैल ,भैस आदी छुट्टा जानवर न आये इस पर प्रशासन खास इन्तेजाम करे। पुलिस सिविल ड्रेस मे ऐसे लोगो पर नजर रखे जो किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने की मंशा रखते हो,असामाजिक तत्वो पर कड़ी नजर रखे। हाजी अफजाल ने बताया की चाँद रात के दिन रात मे चहारसु चौराहे से कोतवाली तीराहे तक महिलाओ बच्चों की जबरदस्त भीड़ होती है ।उस दिन प्रशासन खास सुरक्षा का इन्तेजाम करे। ईद के दिन शाही ईदगाह मे नमाज़ियों की भारी भीड़ उमड़ती है। पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईदगाह जौनपुर की शाही ईदगाह है। एस पी ने अपने मातहतो संग चारो तरफ घूम कर ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा, और ईद के दिन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देने का आश्वासन दिया। जौनपुर शाही ईदगाह का निरीक्षण करते एस पी जौनपुर के के चौधरी, एस पी सीटी अनील पाण्डेय ,सी ओ सीटी नृपेन्द्र, कोतवाल शहर के के मिश्र,अपर जिलाधिकारी ए के मिश्र,ई ओ नगर पालिका कृष्ण चंद,सिटी मजिस्ट्रेट,योगानंद पाण्डेय एस आई सगीर अहमद,एस आई अमरजीत चौहान आदी अधिकारी व भारी संख्या मे पुलिस मौजुद रही। ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी शोएब अच्छु खान ,नायब सदर डा ए ए जाफरी, हाजी इमरान,रियाजुल हक,आकिल जौनपुरी इत्यादि लोगो मौजुद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers