मोपेड सहित भारी संख्या मे देशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 20, 2019
840

जौनपुर: सुरेरी राजेश सिह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र ०२ व हमराह लल्लन बिन्द प्र.आ.सी.सुधीर चौहान अभय नारायण सिंह आ.सि.व थाना सुरेरी एस.आई. महेश्वरी दीन राजपूत तथा १००पीआरवी २३६८में हेड कास्टेबल संजय यादव व कल्लू प्रसाद के साथ नूरपूर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दो पहिया वाहन चालक द्वारा दूर पर ही वाहन को रोक लिया गया तथा चेकिंग टीम को अपनी ओर आते देखकर वाहन को छोडकर खेतो की ओर भाग गया पीछा करने पर पकडा नही जा सका पकडी गयी गाडी के पास से ०३ प्लास्टिक के बोरे मे कुल १०० शिशि पौवा विण्डीज लाईन ब्राण्ड (२००एमएल) तथा वाहन  के पिछे UP62BD2471अंकित होना पाया गया जिस सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. २२/१९ धारा ६०/६३/७२ आबकारी अधिनियम पंजिकृत किया गया।
बरामदगी
-०३ सफेद प्लास्टिक के बोरे मे ११० शिशि पौवा विण्डीज लाइन ब्राण्ड प्रत्येक शिशि मे (२००एमएल)
एक दो पहिया टीवीएस मोपेड वाहन संख्या UP62BD2471।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?