8 फरवरी को मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुल रसूल जश्ने दस्तारबंदी का होगा आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2025
198

सेवराई/गाजीपुर : स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम उसिया में मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत फैजुल रसूल उसिया में 8 फरवरी दिन शनिवार को फैजुल रसूल कांफ्रेंस व जलस ए दस्तार बंदी प्रोग्राम का आयोजन किया गया हैं।

जिसमें मदरसा के 11 बच्चों की दस्तार बंदी की जाएगी।मदरसा के व्यवस्थापक कारी परवेज खान ने बताया कि  नवाजें ऐशा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में प्रमुख उलेमा हजरत अल्लामा मौलाना नोमान अख्तर फायकुल जमाली और हजरत अल्लामा व मौलाना शहादत हुसैन  खिताब करेंगे और शायर-ए-इस्लाम असद इकबाल कलकत्तावी , गुलाम नूरे मुजस्म व इमरान हनीफ नाते पाक का नजराना पेश करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्ष मौलाना रियाज हुसैन शम्सी व सैयद मुजीबुर्रहमान चिश्ती गौसी धावा शरीफ करेंगे । क्षेत्रवासियों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की  गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?