सिंह ब्रदर्स मुगलसराय ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया

By: Shakir Ansari
Feb 04, 2025
48

सिंह ब्रदर्स मुगलसराय ने दिल्ली को 8 विकेट से हराया


मिथिलेश सुंदरम के अगुवाई में सिंह ब्रदर्स मुगलसराय ने जीता मैच

मैन ऑफ द मैच बने सिद्धांत पाठक 28 बॉल पे 55 रन बनाए 


चुनार में चल रहे चुनार प्रीमियर लीग में आज सिंह ब्रदर्स मुगलसराय बनाम दिल्ली के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दिल्ली ने कुल 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 106 रनों का टारगेट दिया सिंह ब्रदर्स के तरफ से अभिषेक वत्स 2 विकेट, अरमान आलम 3 विकेट, अरुण चौहान 1 विकेट, चिरंजीव गुप्ता 1 विकेट, हासिल किया

 लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह ब्रदर्स मुगलसराय ने इस लक्ष्य को 9 ओवर में ही प्राप्त कर लिया सिंह ब्रदर की तरफ से 55 रन सिद्धांत पांडे ने बनाया, 5 गेंदों पर आतिशी 19 रन प्रतीक सिंह ने बनाया और 15 बॉल पर 19 रन सत्यम यादव ने बनाया बेस्ट बैट्समैन सिद्धांत पांडे हुए एवं बेस्ट बॉलर का खिताब अरमान आलम को दिया गया


टीम के ऑनर -: नीतिन सिंह ने अपने टीम सिंह ब्रदर्स मुग़लसराय को जीत की खूब सारी बधाई दी एवं अगले मैच में अच्छा खेलने का प्रेरणा दिया


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?