दलित बस्ती में देर रात दो लोगों की गला रेत कर हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 25, 2019
522

उत्तर प्रदेश: मिर्जापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के नार घाट दलित बस्ती में देर रात दो  लोगों की गला रेत कर हत्या कर दिया गया।आप को बताते चलें कि मारवाड़ी के पुश्तैनी मकान में 42 वर्षीय संगीता व  38 वर्षीय सुनील अग्रवाल दोनों घर में परचून की दुकान खोले थे। सुबह दुकान न खुलने पर मोहल्ले वालों ने दरवाजा पीटा लेकिन दरवाजा नहीं खुला लोगो कि भीड़ इकट्ठा हो गयी ।तेज धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर दोनों का खून से सने शव पड़ा हुआ देख कर लोगों ने इसकी सुचना पुलिस को दी  शहर कोतवाली पुलिस मौके पर  पहुंच कर पुछताछ कर  जांच  मे जुट गयी हैं।मौके पर एसपी अवधेश पांडेय, एसपी सिटी प्रकाश पांडेय, सदर सीओ संजय सिंह मौके पर मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?