प्रेमी युगल का खेत मे बीजली पोलपर लकटता मीला शव

By: Izhar
Sep 02, 2018
662

उत्तर प्रदेश: मिर्ज़ापुर  कछवां ग्राम के  खेत मे बिजली के पोल से एक साथ लटकते मिला प्रेमी युगल का शव। दो दिन पहले दोनों घर से भागे थे। आशंका व्यक्त कि जा रही है कि दोनों ने आत्महत्या कीं है। मृतक प्रेमी प्रेमिका एक ही गाँव के रहने वाले थें। कछवां थाना क्षेत्र के नारायणपुर गाँव में खेत में स्थित हाइटेंशन बिजली के खंभे से लटकता प्रेमी युगल के शव मिलें। दोनों शव एक ही फंदे पर एक साथ लटकती मिली। मृतक लड़की नंदिनी और लड़का सोनू दोनों एक ही गांव के रहने वाले थें। दो दिनों से घर से लापता थे। दोनों कि ताला घर वाले कर रहे थे कि शुक्रवार को दोनों का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयीं। पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?