नवनियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजू द्विवेदी ने पदभार ग्रहण किया

By: Izhar
Oct 15, 2025
4

सेवराई /गाजीपुर : तहसील मुख्यालय के भदौरा ब्लाक परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में नवनियुक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजू द्विवेदी ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया उनके साथ ही तीन मुख्य सेविका कुमारी अंजली, नेहा आर्या, ऋचा ने भी पदभार ग्रहण किया।

कार्यालय के बड़े बाबू संजय कुमार सिंह और पत्रवाहक जितेंद्र कुमार पाठक व अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा नवागत सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं को पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत सम्मान किया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद सीडीपीओ रंजू द्विवेदी ने पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम पहुंचकर दर्शन पूजन किया और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की। इन्होंने बाल विकास परियोजना कार्यालय से संबंधित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपने- अपने दायित्व के निर्वहन करने की अपील की। चेतावनी दिया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के द्वारा नियमित रूप से केंद्र का संचालन किया किया जाना अनिवार्य है और शासन के द्वारा मिले सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें अगर किसी भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कार्य में हिलाहवाली या लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा ऐसे में अगर केंद्र बंद पाया गया तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?