आपके साथ बिताए गए व आपके अनमोल सुझाव हमे करते रहेंगे प्रेरित -जिला सूचना अधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 03, 2025
282

वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने के पश्चात की गई भव्य विदाई समारोह

मीरजापुर :  मीरजापुर में जिला सूचना कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक और उर्दू अनुवादक आफताब खां की सेवानिवृत्ति पर एक भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय और कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें पवित्र कुरान शरीफ की पुस्तक, छाता, अंगवस्त्रम सहित अन्य उपहार भेंट किए।

आफताब खां जनपद गाजीपुर के बारां गांव निवासी हैं जो तिस वर्षों से जनपद मिर्जापुर जिला सूचना कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक/उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत थे।

जिनकी सूचना कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों, पत्रकार बंधुओ व सांस्कृतिक दल के कलाकारो द्वारा आज जिला सूचना कार्यालय के सभागार में एक भव्य आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी एवं कार्यालय के स्टाफ के द्वारा सूचना विभाग की तरफ से उन्हें पवित्र कुरान शरीफ की पुस्तक, छाता, अंगव़स्त्रम सहित अन्य उपहार भेंटकर अपने वाहन से समस्त स्टाफ द्वारा उनके द्वारा पहुंचाया गया। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने उनके साथ बिताए समय व उनके अनुभवो को साझा करते हुए कहा कि  आफताब खां मृदुभाषी, निविवाद, कार्य के प्रति निष्ठावान कर्मचारी रहें हैं। इनके साथ बिताए गए अनमोल पर व इनके सुझाव हमेशा आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार शुक्ल ब्यूरो चीफ अमृत प्रभात, जयेन्द्र चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ अमर उजाला, अजय शंकर गुप्ता सम्पादक मिर्जापुर टाइम्स, संतोष कुमार श्रीवास्तव जिला संवाददाता पी0टी0आई0, विरेन्द्र कुमार दूबे ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान, प्रभात मिश्र राष्ट्रीय ब्यूरो चीफ, विश्वजीत दूबे जनमुख जिला संवाददाता, शिव शंकर उपाध्याय स्वतंत्र चेतना जिला संवाददाता, पत्रकार आफताब आलम, पत्रकार इमरान खान, साकेत पाण्डेय, बालकिशन बाला जी, विष्णुकान्त पाण्डेय, जे0पी0 पटेल जिला संवाददाता ई0टी0वी0 एवं मो0 रब्बनानी दुग्ध विभाग के वरिष्ठ लिपिक ने अपने सम्बोधन में कहा कि  आफताब के द्वारा हमेशा प्रेस प्रतिनिधियों के साथ हमेश अच्छा सम्बन्ध रहा है एवं सहयोग किया जाता रहा है वे भविष्य के सुखमय जीवन व्यतीत करने हेतु शुभकानाएं दी। कार्यक्रम सांस्कृतिक दलो के कलाकारो में उषा गुप्ता, शिव लाल गुप्ता, जटाशंकर, खोखाराम मिर्जापुरी, अमरनाथ शुक्ला ने भी अपने गीतो के माध्यम से उन्हे विदाई दी। सूचना विभाग के अतुल कुमार पाण्डेय, बालमुकुन्द चतुर्वेदी, विरेन्द्र कुमार, महेन्द्र द्विवेदी, गुलफाम गद्दी, होमगार्ड विनोद पाण्डेय व श्यामधर यादव ने माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी। अन्त में वरिष्ठ लिपिक श्री आफताब ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी का सहयोग व प्रेम उनके साथ हमेशा रहा है यदि उनकी कार्यशैली में कही त्रुटि हुई हो या ठेस पहुंचा हो उन्हें उसके लिए क्षमा प्रार्थना भी की।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?