आजमगढ़ से मुंडन संस्कार के लिए आये तीन युवक गंगा में नहाने समय एक की मौत दो बचे

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 27, 2018
527

मिर्जापुर। मां विंध्यवासिनी माता के दरबार में आजमगढ़ से एक परिवार मुंडन संस्कार कराने के लिए आया था परिवार के ही तीन लोग डूब रहे थे दो को बचाया गया एक की डूबकर हुई मौत हो गई । जानकारी के अनुसार सुनील यादव निवासी गांव सैनपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ अपने परिवार लगभग 16 की संख्या में अपने पुत्र का मुंडन संस्कार कराने के लिए बुधवार कि भोर में बिन्ध्यधाम में पहुंचे। दर्शन पूजन के पहले गुदारा घाट पर सभी लोग मुंडन संस्कार बच्चे का करा रहे थे तीन युवक प्रेम यादव एवं रमेश यादव उदित यादव पानी कम होने के कारण आगे गंगा स्नान करने के लिए गए। तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे घाट पर मौजूद नाविकों ने 2 लोगों को बचाया मगर एक का पता नहीं चल पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानी गोताखोरों की मदद से शव की तलाश करने में लगे कड़ी मेहनत करने के बाद 4 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया परिजनों ने शव लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ केन्द विंध्याचल पहुंचे। डॉक्टरों देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पंचनामा कर अपने घर लेकर चले गए। मृतक उदित यादव 15 साल पुत्र राम लोटन यादव कक्षा 9 रेडियंट कानवेंट जलालपुर का छात्र बताया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?