देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य...राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2025
12

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे देश व प्रदेश मे चल रही भारतीय जनता पार्टी सरकार निर्माण व सृजन क्षेत्र मे लगातार काम कर रही है ,देश उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर  अग्रसर है।आज भारत सिर्फ खादी और पुरवा के निर्माण तक सीमित और निर्भर ना रहते हुए निर्माण व सृजन के विभिन्न क्षेत्रों में तेज गति से काम कर रहा है अगर रक्षा के क्षेत्र में देखा जाए तो ब्रह्मोस, तेजस व अर्जुन जैसी शक्तियां भारत के गौरव गान में शामिल है। यह बात आज आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत ने भाजपा जिला कार्यालय पर कही उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  देश मे तथा 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्थापित प्रदेश सरकार द्वारा देश व प्रदेश की दशा व दिशा बदलने के संकल्पों को लेकर काम किया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की शक्ति व सामर्थ्य को समझते हुए देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य पर  लगातार काम कर रहे है।आज सरकार की निष्ठा व ईमानदारी भरे प्रयास से 24 करोड़ लोग गरीबी जीवन रेखा से बाहर समृद्धि का जीवन जी रहे हैं और गरीब कल्याण, क्षेत्र विकास सृजन तथा निर्माण के क्षेत्र में तेज गति से कम हो रहा है ।उन्होंने कहा कि देश की यह पहली सरकार है जो यह जानती है कि भारत के विकास व उन्नति का सपना लोगों के आत्मनिर्भर होने से पुरा होगा और आत्मनिर्भरता स्वदेशी उत्पादों के सम्मान और समृद्धि से आएगी। आज स्वदेशी सामानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने समर्पित रूप से कदम उठाया है ।डॉ संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व पटल पर भारत की छवि मजबूत हुई है, देश का सम्मान बढा है ।देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही अपनी विश्व गुरु की कोई पहचान को पुनः प्राप्त करने के लिए तेज गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 25 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक भाजपा द्वारा चलाया जा रहा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान देश के लिए महत्वपूर्ण है । जिसमें युवा, महिला, खेल, शिक्षा, कृषि, स्वदेशी आदि विषयों पर अनेक कार्यक्रम तय किए गए हैं,यह कार्यक्रम  आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित किया जा रहे हैं । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, महामंत्री दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, अवधेश राजभर, गर्वजीत सिंह उपस्थित थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?