जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परिक्षा केन्द्रों का किया स्थलीय निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 12, 2025
6

गाजीपुर :  जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 को सकुशल, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आर्दश इण्टर कालेज महुआबाग, राजकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग एवं विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कुल 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 25 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 04 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 25 केन्द्र व्यवस्थापक एवं 25 सह केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किये गये थें। परीक्षा दो पालियों मे सम्पन्न हुई जिसमें 10872 मे से प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली में मिलाकर कुल 5966 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?