To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : Rizwan Ansari
गाजीपुर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गाजीपुर का दौरा किया।अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर के जखनिया क्षेत्र स्थित हथियाराम और भुड़कुड़ा मठ पहुंचे।दोनो मठों में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पूजन किया।इस दौरान सीएम ने पौधरोपण किया।अपने गाजीपुर दौरे के दौरान सीएम महंत रामाश्रय दास पीजी कालेज पहुंचे और ब्रह्मलीन महंत रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान सीएम ने प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने हथियाराम मठ की 900 साल पुरानी परंपरा और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पीठ पर बुढ़िया देवी के दर्शन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि यह पीठ 900 वर्षों से लोगों की आस्था का केंद्र रहा है और गाजीपुर जनपद समृद्ध परंपरा का प्रतीक है। सीएम ने उल्लेख किया कि 900 वर्ष पूर्व हथियाराम पीठ पर संन्यासियों की परंपरा शुरू हुई थी और रामायण काल से ही यह जनपद आध्यात्मिक चेतना और ऊर्जा का केंद्र रहा है।
सीएम योगी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष पूर्व अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर एक सपना था और जब राम भक्त कहते थे कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे', तब कुछ लोग प्रश्नचिन्ह लगाते थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि सत्य संकल्प के साथ सभी लक्ष्य और सपने पूरे होते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अयोध्या में चार द्वार पूज्य शंकराचार्यों के नाम समर्पित किए गए हैं और महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट बनाया गया है।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय चेतना और एकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे देश के मठ-मंदिर राष्ट्रीय चेतना और एकता के सूत्र में बांधते हैं। उन्होंने हर भारतीय के मन में भारतीयता का भाव होने की बात कही। सीएम ने सज्जनों के संरक्षण, मंदिरों, मठों और धार्मिक स्थलों के पुनरोद्धार और संरक्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्रीयता से ऊपर उठकर एकजुटता से काम करना होगा और अच्छे कार्यों का समर्थन करना चाहिए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers