रन फॉर एम्पावरमेंट में गूंजा नारी शक्ति का स्वर!..गाजीपुर पुलिस ने दिया महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेद

By: Tanveer
Oct 11, 2025
16

 

ग़ाज़ीपुर  : जिले से है जहां पर महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर के सहयोग से जनपदीय पुलिस गाजीपुर द्वारा शुक्रवार को “रन फॉर एम्पावरमेंट” मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने राइफल क्लब गाजीपुर से हरी झंडी दिखाकर किया, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण ने स्वयं दौड़ में शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार संचालित ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ जागरूकता अभियान* के तहत किया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिस कर्मियों, छात्राओं और बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभागियों ने ‘महिलाओं का सम्मान, राष्ट्र का अभिमान’, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘मिशन शक्ति से सशक्त नारी’ जैसे नारों के साथ दौड़ लगाकर समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास का संदेश दिया।

राइफल क्लब से शुरू होकर रिजर्व पुलिस लाइन्स गाजीपुर तक संपन्न हुई इस मैराथन दौड़ के माध्यम से महिला सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और जागरूकता का सशक्त संदेश प्रसारित हुआ।

दौड़ की समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा महिला सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास की कुंजी है। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं को आत्मरक्षा, कानूनी अधिकारों और आर्थिक स्वावलंबन के साधन प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे ‘सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण’ का उद्देश्य साकार हो सके।

मैराथन में शामिल महिला पुलिस कर्मियों, छात्राओं और महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित संस्था रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर एवं उसके पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रशिक्षु उपाधीक्षक डॉ स्वतंत्र सिंह , माँ कवलपती की डायरेक्टर डॉक्टर बीती सिंह , संतोष अग्रवाल, शुभ वर्मा अनुभव राजर्षि, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी वन स्टॉप सेंटर, शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, रोटरैक्ट क्लब के पदाधिकारीगण तथा पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?