सामाजिक सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 13, 2025
36

राष्ट्रीय मानवाधिकार एण्ड एंटी करप्शन मिशन के प्रदेश महासचिव मेडिकल प्रकोष्ठ डॉ. नदीम अशरफ  को ‘लुइसियाना यूनिवर्सिटी, यूएसए’ से मानद डॉक्टरेट की उपाधि

नई दिल्ली/गाजीपुर : सामाजिक सेवा और ग्रामीण स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. नदीम अशरफ को अमेरिका की प्रतिष्ठित Louisiana University, USA द्वारा Doctorate in Social Work (DSW) की मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) की उपाधि प्रदान की गई है। यह सम्मान उन्हें समाज और मानवता की बेहतरी के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।

सम्मान समारोह नई दिल्ली के होटल रेडिसन ब्लू मैपल गोल्ड, पश्चिम विहार में आयोजित हुआ, जिसमें देश-विदेश से कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रमाणपत्र और पुष्टि पत्र में लिखा गया है कि “डॉ. नदीम अशरफ का समाजशास्त्र और सामाजिक कार्य क्षेत्र में योगदान उन्हें युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनाता है।”

डॉ. नदीम अशरफ वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन के प्रदेश महासचिव (मेडिकल प्रकोष्ठ) के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वे Manav Khidmet Foundation के मैनेजर भी हैं, जिसके माध्यम से वे दो दशकों से ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ, मातृ-शिशु देखभाल और पोषण जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।

उनकी संस्था द्वारा 60 गाँवों को गोद लेकर स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है। संस्था के हेल्थ कैंप्स, नेत्र परीक्षण शिविर, ब्लैंकेट वितरण और कैटरेक्ट सर्जरी (मोतियाबिंद ऑपरेशन) जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों को समाज में व्यापक सराहना मिली है।

डॉ. अशरफ को इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं —

वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल द्वारा सम्मानित,

वर्ष 2023 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार प्राप्त,

वर्ष 2025 में जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चंदौली द्वारा विशिष्ट सेवा सम्मान।

डॉ. अशरफ ने बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) और मास्टर ऑफ सोशल वर्क (MSW) की उपाधियाँ प्राप्त की हैं।

सम्मान प्राप्ति पर उन्होंने कहा —

“यह उपाधि केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी समाजसेवियों और स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान है जो निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगे हैं। मेरा लक्ष्य रहेगा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले तक स्वास्थ्य जागरूकता और निःशुल्क चिकित्सा सेवाएँ पहुँचें।”

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. वसीम रज़ा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “डॉ. नदीम अशरफ जैसे समर्पित समाजसेवियों से संगठन को नई दिशा मिलती है। उनकी प्रतिबद्धता और अनुभव समाज के वंचित वर्गों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”

इस उपाधि प्राप्त करने पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. कुंअर नसीम रज़ा सिकरवार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , मुस्ताक अहमद राष्ट्रीय सलाहकार, एडवोकेट एहसान अहमद राष्ट्रीय मुख्य सचिव, मुस्लिम रजा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ, फैजान अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदि ने भी बधाई एव शुभकामनाएँ दीं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?