सनबीम स्कूल, महाराजगंज, गाज़ीपुर में हेल्थ चेकअप कैंप एवं “महाकुंभ ऑफ नॉलेज” का हुआ आयोजन

By: Tanveer
Oct 11, 2025
13


गाजीपुर :  8 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को दूसरे चरण  के चौथे दिन संपन्न हुआ। सनबीम स्कूल, महाराजगंज, गाज़ीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अभिभावक-शिक्षक बैठक  का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और सर्वांगीण विकास पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद स्थापित करना रहा। अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और प्रदर्शन के बारे में शिक्षकों से विचार-विमर्श किया। साथ ही विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें डॉ. गिरिजेश और उनकी टीम के द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं स्टाफ का बीपी, शुगर, नेत्र जांच, दंत परीक्षण, दिमाग, किडनी, लीवर सहित सम्पूर्ण शरीर की जांच की गई। डॉक्टरों ने स्वस्थ रहने के लिए संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व पर सुझाव दिए। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहा “महाकुंभ ऑफ नॉलेज”जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अविष्कार, प्रोजेक्ट्स और नवाचारों का प्रदर्शन किया। अभिभावकों और शिक्षकगण ने बच्चों की रचनात्मक सोच और नवाचार की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के. पी. सिंह, वाइस चेयरमैन श्रीमती शोभा सिंह, निदेशक श्री नवीन कुमार सिंह, श्री प्रवीण कुमार सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आबिदी, एकेडमिक हेड सरोन जालान, सभी कोऑर्डिनेटर, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार ने चिकित्सा टीम, अभिभावकों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?