स्वर्गीय परमेश्वर यादव (बीo ओo साहब) स्मृति वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ कॉलेज ने मारी बाजी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2025
439

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जनपद के सरौली उर्फ पहेतिया में, जहाँ हुआ एक जबरदस्त वॉलीबॉल मुकाबला स्वर्गीय परमेश्वर यादव (बीo ओo साहब) स्मृति आल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025, 1 और 2 फरवरी 2025 को आयोजित इस शानदार प्रतियोगिता में देशभर से कई दमदार टीमें आईं। मुकाबले में लखनऊ कॉलेज, डीएलडब्लू वाराणसी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, तेतारपुर जालिम यादव एंड कंपनी, डायमंड क्लब आजमगढ़ और देवरिया जैसी मजबूत टीमें शामिल हुईं।

फाइनल में आमने-सामने थीं लखनऊ कॉलेज और डीएलडब्लू वाराणसी की टीम। तीन सेट के फिक्स मुकाबले में लखनऊ कॉलेज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

इस प्रतियोगिता में विजेता टीम लखनऊ कॉलेज को 20 हजार रुपये और ट्रॉफी का पुरस्कार दिया गया, जबकि रनर-अप डीएलडब्लू वाराणसी को 10 हजार रुपये और ट्रॉफी से नवाजा गया।

इस टूर्नामेंट ने साबित कर दिया कि गाजीपुर में वॉलीबॉल को लेकर जबरदस्त जुनून है। हज़ारों दर्शकों ने इस रोमांचक मुकाबले का भरपूर लुत्फ उठाया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक बेदी राम ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए। उन्होंने कहा कि गाजीपुर की धरती वीरों और शहीदों की भूमि है, और इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे और पूरे जोश के साथ अपनी पसंदीदा टीमों का हौसला बढ़ाया।

गाजीपुर की मिट्टी से जुड़ा एक और शानदार टूर्नामेंट, जिसने साबित किया कि वॉलीबॉल का क्रेज यहां किस कदर है।इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए

अब्दुल रहमान अंसारी, अरविंद यादव (एडवोकेट), कुमार पंकज, संतोष यादव, विजेंद्र यादव, उपेंद्र राम, संजय राम, भानु शर्मा, सौरभ यादव, भूपेंद्र यादव, आरिफ अंसारी, सद्दाम हुसैन, राजन अंसारी, जावेद अंसारी,  विजय यादव, परवेज अंसारी, रामनवल, प्रदीप शर्मा, जमशेद अंसारी, वसीम अंसारी,  एवं समस्त ग्राम वासियों का भरपूर योगदान रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?