मैजिक चालक ने फांसी लागकर दी जान,थाना पर धरना प्रदर्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 03, 2025
174

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  जिले के रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव में एक मैजिक चालक ने रविवार की रात फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतक के बच्चे मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया। वहीं सोमवार की सुबह शव को कब्जे में लेने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई। शव को थाने में रखकर ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ धरने पर बैठ गए। ऐसे में तनावपूर्ण माहौल रहा। मांझा गांव निवासी राकेश गुप्ता (54) रविवार की रात घर में ही फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। उसके बेटे और बेटी के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था। अचानक बाइक सवार एक नाबालिग उससे टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया। बाद में चालक पिकअप छुड़ाकर लाया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?