भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इसरार की माता का हुआ निधन

By: Izhar
Feb 04, 2025
318


पुस्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मो. इसरार की माता के निधन से क्षेत्र के लोगो और नात रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई है। इनकी मिट्टी मंगलवार जोहर नमाज बाद पुस्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

सेवराई गांव निवासी समाजसेवी और भाजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाउपाध्यक्ष मो. इसरार की माता नूरजहां  65 वर्ष बिगत दो महीनों से बीमार चल रही थी। जहाँ सोमवार को सुबह इनकी तबियत और बिगड़ गई और इलाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे इनकी मौत की दुःखद ख़बर प्राप्त हुई। माँ के निधन से परिवारी जनों सहित रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सेवराई स्थित पैतृक आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है। लोगो के द्वारा उनके दरवाजे पहुंच कर ढांढस बंधाया जा रहा है। मोहम्मद इसरार की माता का मंगलवार को जोहर नमाज बाद सैकड़ों की तादात में जनाजे की नमाज में लोग शामिल हुए । जनाजे की नमाज अदा कर पुस्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया । इनके परिवार में मो. इसरार सहित उनके दो छोटे भाई इबरार, एहसान है। परिवारीजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?