वोट देना सबका अधिकार : रमेश यादव

By: Riyazul
Apr 24, 2019
1739


जौनपुर: सदर लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पचांयत पयागपुर व सैदपुर गढउर में उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच व ए.डी.आर के निदेशन में चुनाव सुधार एवं मतदाता जागरुकता संगोष्ठी व रैली का आयोजन किया गया। मतदाता जागरुकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ए.डी.आर के जिला प्रतिनिधी रमेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत देने का अधिकार है अपने स्वेच्छा से किसी भी दल के प्रत्याशी को मत दे सकता है। किसी भी व्यक्ति का मत देने से रोका नही जा सकता, यदि कोई लालच देकर, डराकर, धमकाकर वोट लेता है तो आप इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी तथा राज्य निर्वाचन आयोग को दे सकते है। उपस्थित लोगो ने शपथ लिया कि बिना किसी व्यक्तिगत लाभ के, बिना आर्थिक प्रलोभन के वोट देंगे। जिस प्रत्याशी की छवि स्वच्छ एवं ईमानदार होगी हम उसे ही वोट देंगे भयमुक्त् होकर मतदान करेंगे। यदि कोई हम प्रलोभन देगा उसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयेग से करेगे। रैली में लोगो ने नारा लगाया कि सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी, लोकतंत्र का सम्मान करेगे निर्भय होकर मतदान करेगे, न जाति पे ना धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे। रैली में गांव के विभिन्न समुदाय के महिलाये, किशोरिया बच्चे ने भाग लिया। गांव के विभिन्न पुरवा से होकर सभा स्थल पर समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य रुप से धर्मशीला, जया भारती, पुजा, हौसला गुप्ता, राधिका मंजू, प्रियंका आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन व सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन पूजा यादव ने किया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?