To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर :मड़ियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भुसेहरा गांव में अलसुबह 21 वर्षीय युवक शक्ति सिंह चौहान पुत्र स्व0 समर बहादुर चौहान का शव बस्ती से 1 किलोमीटर दूर किसान इंटर कॉलेज के पास नीम के पेड़ में लटकता हुआ पाया गया। शव के पास एक बाल्टी ,और बैग में दो फूल का माला,नथिया,रू 5070/पड़ा मिला। मृतक के चचेरे भाई राजन चौहान वह पड़ोसन निर्मला देवी आदि कई महिलाओं ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि शक्ति सिंह चौहान मुंबई में रहकर दैनिक मजदूरी का कार्य करता था अभी 1 सप्ताह पहले वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था और पड़ोस की एक लड़की जिसका काल्पनिक नाम चंदा है उससे उसका कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था बीते 11 मई को चंदा की शादी भाऊपुर थाना फूलपुर जनपद वाराणसी में हो गई थी विवाह के बाद भी इन दोनों को मिलना जुलना बंद नहीं हुआ था अक्सर यह लोग आपस में मिलते जुलते रहते थे अभी 3 दिन पूर्व प्रेमी व प्रेमिका घर से भाग गए थे और मछली शहर पड़ाव से परिजनों ने इन्हें पकड़ कर घर लाया था घटना के रात की लड़की पक्ष द्वारा फोन करके लड़के को बुलाया गया था और दोनों में सुलह समझौता कराया गया था कि हम लोग आपस में नहीं मिलेंगे समझौता होने के बाद लड़की पक्ष की तरफ से 100 नंबर पुलिस को रात 11:25 पर बुलाया गया और शक्ति सिंह चौहान को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया और पुलिस इसे लेकर कहां गई यह कोई नहीं बता पा रहा है सुबह जब गांव में दूध देने वाला दूध देने आया तो बताया कि नीम के पेड़ के में एक लड़के ने फांसी लगा ली है तब गांव के लोग दौड़ते हुए गए तो देखा शक्ति सिंह चौहान का शव था। ग्राम प्रधान कमलेश राजभर ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आखिर सौ न0 पुलिस ने अभियुक्त को उसे थाने में सिपुर्द क्यों नहीं किया और उसे कहाँ लेकर गई और उसे कब छोड़ा और छोड़ा तो उसे किसके सिपुर्दगी में छोड़ा। इस सारे प्रकरण सौ न0 पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गयी है।जैसा कि ग्रामीण कह रहे हैं ।मृतक की माँ विक्ष्पित महिला है। इस संबंध में प्रभारीनिरीक्षक संतोष दीक्षित से दूरभाष पर पूछा गया तो उनका मोबाइल घंटी बजती रही पर फोन नहीं उठा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers