छप्पर उठाने मे ढही मिट्टी की दीवार दबने से दो की मौत

By: Riyazul
Jun 08, 2018
345

जौनपुर के पंवारा थाना क्षेत्र के उमरगंज गांव मे छप्पर उठाने मे कच्ची दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा। दीवार ढहने से राममूर्ति यादव(30)पुत्र नन्हेलाल शिवम् यादव पुत्र (15) जवाहरलाल दबकर दो की मौत हो गई है । बता दें कि आज सुबह गांव के कुछ लोग मिलकर छप्पर उठाने के लिए इकट्ठा हुए थे और जैसे ही छप्पर उठायी गयी वैसे ही मिट्टी की दीवार पुरानी और जर्जर होने से ढह गया जिसमे राममूर्ति और शिवम दब गए , गांव वालों ने पहले किसी तरह से दोनों को मिट्टी की दीवार उठाकर बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी ,इस घटना से दोनों परिवार में मातम छाया हुआ है, तो पूरा क्षेत्र से घटना से दुखी भी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?