To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
यूपी जौनपुर एसटीएफ टीम ने जौनपुर के एक डाक्टर से दो करोड़ रूपये रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। ये लोग माफिया डान मुन्ना बजरंगी के नाम पर गुड्डा टैक्स की मांग किये थे। यह सनसनी खेज मामला सामने आते ही डाक्टरो, नसिंग होम मालिको और बड़े व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। जौनपुर नगर के मड़ियाहंू पड़ाव पर स्थित ईशा हास्पिटल के मालिक डा0 रजनीश श्रीवास्तव से अज्ञात बदमाशो द्वारा फोन करके दो करोड़ रूपये रंगदारी मांगी गयी थी। रंगदारी मांगने वाला मुन्ना बजरंगी गिरोह का सदस्य बताया था। डाक्टर ने उसे 15 लाख रूपये दिया था। इसकी जानकारी जिले की पुलिस और एसटीएफ लखनऊ को हुई तो दोनो टीमें सक्रिय हो गयी। इस गिरोह को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स यूपी के एसएसपी अभिषेक सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विशाल विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में एक टीम जौनपुर भेजी गयी। इस टीम में शामिल कोतवाल धनंजय पाण्डेय, एसआई विनय सिंह सुधीर सिंह और अजय सिंह सर्विलांस व अन्य तकनीकी सहयोग के माध्यम से इस गिरोह के दो सदस्य शुभांसू सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र वीरेन्द्र सिंह और प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह निवासी दमोदरा थाना रामपुर को लाईनबाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार किया है। इन बदमाशो के पास रंगदारी में मिले पैसे में आठ लाख 90 हजार रूपये, एक मोटर साईकिल और दो मोबाईल फोन बरामद हुआ है। पकड़े गये बदमाशो ने पुलिस को बताया कि डा0 रजनीश से हम लोगो ने दो करोड़ रूपये रंगदारी मांगी थी जिससे भयभीत होकर डाक्टर ने बीत 28 मई को पन्द्रह लाख रूपये दिया था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि रंगदारी वसूलने वाले के सम्बध मुन्ना बजरंगी से है या उनके नाम पर रंगदारी वसूल किया गया था। आज दिनांक 04.06.18 को वादी डा0 रजनीश श्रीवास्तव, ईशा हास्पिटल जौनपुर द्वारा थाना लाइनबाजार पर मु0अ0सं0- 289/18 धारा- 386/504/506/507 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्तगणों द्वारा दो करोंड़ रूपये कि रंगदारी / फिरौती की मांग की गयी थी। जिसमें से वादी द्वारा अभियुक्तों को 15 लाख रूपये दे दिया गया था, जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री केशव कुमार चौधरी, तथा क्षेत्राधिकारी नगर, जौनपुर श्री नृपेन्द्र को हुई तो उन्होने त्वरित टीम गठित कर मामले की छानबीन हेतु थाना- लाइन बाजार को निर्देशित किया गया। जिसपर STF मुख्यालय लखनऊ की टीम व थाना लाइन बाजार की टीम द्वारा बदमाशों को वन बिहार रोड वाजिदपुर दक्षिणी में घेरकर दिनांक 04.06.2018 को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर रंगदारी में वसूले गये रूपयो में से 8,90,000/- (आठ लाख नब्बे हजार रूपये ) रूपये व दो अदद मोबाइल तथा एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers