8 जुन 23वे रमजान को पढ़ी जायेगी अलविदा जुमे की नमाज- मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी इमाम शाही ईदगाह

By: Riyazul
Jun 04, 2018
308

जौनपुर शाही ईदगाह कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने आज हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी से दिन मे मुलाकात कर ईद की नमाज व अलविदा जुमा की नमाज के बारे मे हजरत मौलाना से मशवरा किया । अब की बार रमजान मे 29 वाॅ रोजा जुम्मेरात को पढ़ रहा है अगर 29 वे रोजे को चन्द्र दर्शन नही हुआ तो अलविदा जुम्मे की नमाज पुनः पढ़ी जा सकती है । अलवीदा जुम्मे की नमाज को लेकर जौनपुर जिला प्रशासन भी भ्रम की स्थिति मे था । इन सब के मध्यनजर हजरत मौलाना ने बताया की आगामी 8 जुन यानी 23वे रमजान को अलवीदा की नमाज शहर व जिले के तमाम जामा मस्जिदो मे पढ़ी जायेगी। इस मौके पर हजरत मौलाना ने शाही ईदगाह मे होनी वाली नमाज का वक्त भी मुकर्रर किया उन्होने बताया की शाही ईदगाह मे ईदुलफित्र की नमाज चन्द्र दर्शन के अनुसार पढ़ी जायेगी। प्रतिनिधिमंडल मे शाही ईदगाह कमेटी के सदर मिर्ज़ा दावर बेग, जनरल सेक्रेटरी सोएब अच्छु खाॅ, नेयाज ताहिर शेखू मेम्बर कमेटी व नेसार इलाही मौजुद रहे। अलवीदा जुम्मे की नमाज शहर की शाही अटाला मस्जिद व बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद एवं शाही पुल स्थित शेर की मस्जिद, नवाब साहब के अहाता स्थित मस्जिद मे मुख्य रूप से पढ़ी जाती है जहाँ और मस्जिदो के बनिसबत नमाजीयो की तदाद ज्यादा होती है। इस मौके पर शाही ईदगाह कमेटी ने जिला प्रशासन से शांति व्यवस्था लाइट पानी बिजली की सुचारू व्यवस्था करने की अपील भी की है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?