To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर :विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31मई के अवसर पर आज जन जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के संभ्रांत चिकित्सक ,पत्रकार, राजनेता व अधिकारी के अलावा सैकड़ों लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जौनपुर शाखा द्वारा आयोजित जन जागरूकता रैली का शुभारंभ एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कार्यालय मछली शहर पड़ाव से प्रातः 6:30 बजे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुण कुमार मिश्रा ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जागरूकता रैली में उपस्थित लोग दोहरा, सिगरेट और गुटखा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों से इसको त्यागने की अपील कर रहे थे। रैली में "'जो भी दोहरा खाएगा वह सीधे ऊपर जाएगा"" और ""स्वस्थ जौनपुर स्वच्छ जौनपुर "" के नारे भी लग रहे थे। शहर का भ्रमण करते हुए जन जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। जहां पर पत्रकार भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि गुटखा दोहरा के सेवन से लोगों में माऊथ कैंसर व पेट संबंधी तमाम बीमारियां होती हैं लोगों में जन जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए समाज के जिम्मेदार लोगों को आगे आना पड़ेगा और इसके लिए जन जागरूकता भी पैदा करनी पड़ेगी। बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तेज सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष 60 लाख लोग धूम्रपान और नशे की चपेट में आकर मौत को गले लगा रहे हैं आने वाले वर्षों में यह आंकड़ा 80 लाख को भी पार कर जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा हर व्यक्ति को अपने घर और कार्यालय से जन जागरूकता की शुरुआत करनी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि शिक्षा विभाग का कार्यालय और शैक्षणिक संस्थानों में दोहरा गुटका व नशे के अन्य सामानों पर कड़ाई से रोक लगे। भोजपुरी लोकगीत गायक रविंद्र सिंह ज्योति ने कहा कि दोहरा जौनपुर वासियों के लिए अभिशाप है।इस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगना चाहिए।आने वाले दिनों में लोक गीत के माध्यम से दोहरा,गुटखा के खिलाफ लोगों को जागरुक किया जाएगा। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जौनपुर के डिविजनल मैनेजर दिवाकर शुक्ल ने संस्था द्वारा संचालित संपूर्ण कैंसर सुरक्षा योजना की विस्तार से जानकारी दी और आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वाभिमान भारत के जिला प्रभारी शशि भूषण यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह, संपादक रामजी जायसवाल व रियाजुल हक ने दोहरा और गुटखा का प्रयोग न करने का लोगों से आह्वान किया। गोष्ठी को सीओ चकबंदी गजाधर सिंह ,भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया के अलावा समाज सेवी सुधांशु सिंह कलाकार आशीष माली और विक्रम गुप्ता ने भी संबोधित किया । गोष्ठी के दौरान कलाकार आशीष माली ने दोहरे पर बन रही फिल्म के बारे में जानकारी दी और कुछ डॉयलाग भी सुनाए। इस अवसर पर राकेश दुबे , सुरेंद्र प्रताप सिंह (बी एम ), दिनेश तिवारी( टी एम ) सचिन मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, लल्लन मौर्य ,अमर बहादुर यादव, मोती लाल यादव, अतुल सिंह, मुकेश कुमार वीरेंद्र पांडेय संजय चौरसिया समेत काफी संख्या में तमाम लोग मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers