किशोरी भगाने वाले के युवक के घर पहुची पुलिस

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2018
356

जौनपुर:सिकरारा थाना क्षेत्र के भीलमपुर गाव में सोमवार को सुबह दिल्ली की पुलिस महिला सिपाहियों के साथ धमक पड़ी तो लोगो को शक हुआ कि पुलिस क्यो आयी है। पता चला कि ओमशंकर का लड़का पवन दिल्ली से अपने मकान मालिक धर्मवीर की लड़कीं पिंकी को लेकर फरार हो गया है। मामला चार माह पुराना है। पुलिस सोमवार को पवन और पिंकी को खोजते यह भीलमपुर गाव पहुचकर ओमशंकर को लेकर पवन के ससुराल हसनपुर में खोजबीन करने लेकर गयी। तो यह चर्चा का विषय बन गया है। इस सम्बंध चौकी प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुसार पवन धर्मवीर के मकान में किरायेदार के रूम रहता था। 11 दिसम्बर 17 को उनकी लड़कीं भागा ले गया। कुछ दिन लड़कीं मिलने के बाद उसके ऊपर समयीपुर बादली थाने में मुकदमा लिखवा दिया। वही चार माह पूर्व पवन उसी लड़कीं को बहला-फुसला कर फिर लेकर फरार हो गया। सोमवार को उसे ढूढते दिल्ली पुलिस गाव में पहुच गयी। पवन शादीशुदा है। वह रोजी-रोटी के सिलसिले में दिल्ली में रहता था। पुलिस देखकर गाव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?