जौनपुर का एक और लाल देश की रक्षा करते समय शहीद

By: Riyazul
May 24, 2018
358

(जौनपुर) जिले का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जिले का यह बेटा सुकमा में गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे कांकेरलंका के और पुसवाड़ा के बीच आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया। यह शहीद मीरगंज थाना क्षेत्र करियांव गांव का राजेश कुमार है। विस्फोट में जवान की हालत नाजुक होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया। सुकमा के कांकेरलंका और पुसवाड़ा के बीच गुरुवार को सीआरपीएफ की 206 कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। जवान राजेश कुमार का पैर नक्सलियों द्वारा प्लांट आईईडी पर पड़ गया। आईईडी ब्लास्ट होने से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में शहीद हो गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?