एसपी समेत थाने के अधिकारियों पर दर्ज हुआ मुकदमा

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2018
365

जौनपुर, पुलिस का काम कानून व्यवस्था को सही करना और सबको न्याय दिलाना है। यही दावा प्रदेश की योगी सरकार कर रही है। बीजेपी ने पिछली सपा सरकार पर कानून व्यवस्था के नाम पर ही सबसे ज़्यादा हमले किए थे। ज़रूरी नहीं कि सरकार बदल जाने के बाद भी व्यवस्था बदल जाए। ऐसा ही कुछ मामला जौनपुर में सामने आया है जहां पर ज़िले के एसपी पर ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट को देना पड़ा। ज़िले के बरसठी थाना क्षेत्र के दतांव गांव के रहने वाले राजेश के घर पर पुलिस द्वारा तांडव मचाने के आरोप में हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश के बाद सीजेएम ने शनिवार को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इसमें ज़िले के एसपी केके चौधरी, डिप्टी एसपी, दो एसओ समेत 10 के खिलाफ कई धाराओं में वाद दर्ज किया है। हाईकोर्ट ने थानाध्यक्ष बरसठी से मामले की विन्दुवार जांच करके रिपोर्ट तलब की है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?