रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की कुएं में गिरकर हुई मौत

By: Khabre Aaj Bhi
May 13, 2018
311

जौनपुर/मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई बाजार में उस समय हड़कम्प मच गया जब नागरिक इंटर कालेज स्थित शिव मंदिर के कुएं में एक शव उतराया मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल पोस्ट मार्टम के लिए भेंज दिया। बताते है कि सेमरी गांव निवासी 21वर्षीय आकाश कुमार पुत्र शंकर लाल उमर की रहस्यमय ढंग से कुएं में शव उतराया मिला। जब मृतक आकाश के परिजन परिवार की एक शादी में गए हुए थे। घटना की जानकारी होते ही आस पास के लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर 100 पुलिस के साथ चौकी प्रभारी जंघई थानाध्यक्ष मीरगंज मौके पर पहुच गए। शव बाहर निकालने का बाहर से प्रयास किया जाने लगा किन्तु सफलता नही मिली। इसके बाद कुएं के अंदर कोई जाना नही चाहता था किन्तु किसी तरह कुछ लोग कुएं के अंदर जाकर शव को बाहर निकाला गया। इस संबंध में थानांध्यक्ष मीरगँज पन्नेलाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?