सीज किए जाएं आरओ प्लांट , लापरवाही नहीं, रिजल्ट चाहिए: डी एम

By: Riyazul
Jul 20, 2019
303

जौनपुर: देर से ही सही बड़े पैमाने पर जल दोहन कर रहे आरओ प्लांट पर जिला प्रशासन अब हरकत में है। बर्बाद हो रहे पानी को देखते हुए जिलाधिकारी अरविद मलप्पा बंगारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान अवैध रूप से चल रहे आरओ प्लांट को सीज करने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया। साफ शब्दों में कह दिया की लापरवाही नहीं, रिजल्ट चाहिए। साथ ही उन्होंने होटल, रेस्टोरेंट व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवाने को भी कहा। डीआईओएस से पूछा कि अभी तक कितने विद्यालयों ने रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनवा लिए गए हैं। हालांकि इस सवाल का उन्हें कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। 
जल शक्ति अभियान के अनुपालन में उन्होंने पानी बचाने के सभी उपायों को तत्काल अमल में लाने को कहा। डीएम ने कहा कि प्रत्येक स्तर पर हो रहे जल दोहन से हालत बुरे हो रहे हैं। ऐसे में अभी चेतना होगा। इस दौरान मनरेगा से दस ब्लाकों में एक-एक प्राथमिक पाठशालाओं में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम बनवाने का निर्देश जारी किया। सीडीओ गौरव वर्मा ने कहा कि विकास कार्यो के साथ जल संचयन को प्राथमिकता में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने अधिकारियों को जल संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?