जौनपुर डीआईओएस की तानाशाही को लेकर तदर्थ शिक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

By: Riyazul
Jul 19, 2019
423

माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक संघ संघर्षरत शिक्षकों के समर्थन में आया आगे
जौनपुर: जिला विद्यालय निरीक्षक डा. बृजेश मिश्र की मनमानीपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ माध्यमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा का आंदोलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह की अगुवाई में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी के साथ जबर्दस्त प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने पहुंचकर संघर्षरत शिक्षकों को अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह ने कहा कि जब तक हमारा वेतन भुगतान नहीं हो जाता है तब तक हम सभी शिक्षक अनवरत धरने पर बने रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ब्रजेश मिश्र की कार्यप्रणाली कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि डीआईओएस को हमारे वेतन को रोकने का आदेश न शासन से प्राप्त है और न ही न्यायालय से लेकिन इसके बावजूद वह तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाते हुये तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान रोके हैं।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?