जौनपुर के सरकारी अस्पताल के फर्श पर तड़पती रही महिला नही मिला इलाज

By: Riyazul
Jul 19, 2019
366



जौनपुर: सरकार जहा एक तरफ गरीबो की हर सुविधा के लिए कोई कसर नही छोड़ रही है वही शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय जौनपुर में फिर एक बार कर्मचारियों द्वारा इंसानियत को ताख पर रखा गया एक वृद्ध महिला फर्श पर घण्टो तड़पती रही मगर आने जाने वाले अस्पताल स्टाफ के लोग नजर घुमा कर चले जा रहे थे। घटना आज करीब 11 बजे सुबह की है जब सरोज 62 पत्नी कृष्णा निवासी चौकिया को एक सप्ताह पूर्व पैर फिसल जाने से गिर कर घायल हो गयी थी प्राथमिक इलाज के बाद वह अपने घर चली गयी थी आज बुधवार को हालत बिगड़ जाने पर उसका पति उसे लेकर सदर अस्पताल आया चोट में कीड़े पड़ जाने की वजह से कोई उसे छूना नही चाह रहा था जब किसी लोगो के हस्तक्षेप से चिकित्सक विरेन्द्र सोनकर को पता चला तो उस वृद्ध महिला को भर्ती किया गया हद तो तब हो गयी जब घाव की सफाई के लिए कृष्णा से तारपीन का तेल और अन्य सामान के लिए बाहर से ले आने की बात कही गयी खाली हाथ आये कृष्णा ने अपनी हालात बताई तो इंसानियत के नाते वहा खड़े एक पत्रकार एवं अन्य युवक ने अपनी जेब से पैसे दिए कृष्णा के मुह से बस एक ही बात लगातार निकल रही थी की डॉक्टर साहब मैं भी अस्पताल में ही शवों का काम करता हु लेकिन किसी के कानो में जूं तक नही रेंगी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?