वृद्ध विधवा को पट्टीदारों ने जमकर पीटा, अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर पीड़िता ने लगायी मदद की गुहार

By: Riyazul
Jul 19, 2019
336

जौनपुर: खेत में काम कर रही वृद्ध विधवा को पट्टीदारों ने शुक्रवार को जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। इतना ही नहीं, गले में पड़े सोने के चैन को छीनते हुये हमलावर जानमाल की धमकी देते हुये उस समय फरार हो गये जब किसी के सूचना पर पुलिस मौके की ओर बढ़ रही थी। मामला नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शिवापार गांव का है जहां की शान्ती देवी पत्नी स्व. विजय बहादुर यादव के अनुसार वह शुक्रवार की सुबह अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान उसके आधा दर्जन पट्टीदार यह कहते हुये उस पर हमला कर दिये कि वह खेत मेरा है। विरोध करने पर पट्टीदारों ने लामबंद होकर विधवा की जमकर पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं, जानमाल की धमकी भी दिये। वहीं सूचना मिलने पर जब तक लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंचती, हमलावर पीड़िता के गले में पड़े सोने की चैन छीनते हुये फरार हो गये। थाना पुलिस द्वारा हमलावरों के खिलाफ कोई कार्यवाही न किये जाने से परेशान पीड़िता आरक्षी अधीक्षक के दरबार में पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत करते हुये हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?