रोडवेज मे आधा दर्जन महिला जेब कतरो की टीम पकड़ाई

By: Riyazul
Jul 19, 2019
330

जौनपुर: जलालपुर मे चलती एक रोडवेज बस मे परिचालक के बैग से आज पैसा निकालते समय रंगे हाथ यात्रियों के सहयोग से 6 महिला पाकेटमार पकड़ ली गई। परिचालक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर उनको जेल भेज दी है। रोडवेज परिचालक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि वह चालक चंद्रभूषण के साथ रायबरेली डिपो की बस को सवारियों के साथ वाराणसी ले जा रहा था तभी जफराबाद थाना से पहले एक स्कार्पियो सवार युवक ने बस को रोकवाया और तीन नाबालिग समेत 6 महिलाओं को अपनी गाड़ी से उतारकर कहा कि इनको वाराणसी लेते जाइए। परिचालक ने सभी को बस में बैठा लिया। सिरकोनी बाजार के पास उनको टिकट बनाकर दिया। इसी दौरान एक लड़की जानबूझकर परिचालक के उपर गिर गई। इसके बाद परिचालक ने बैग देखा तो करीब 4 हजार रुपया गायब था। बिना समय गंवाए उसने लड़की को पकड़ लिया। अपने को घिरता देख लड़की ने पैसा नीचे गिरा दिया। उसे परिचालक ने उठा लिया। इसके बाद बस, सवारियों को उतारते हुए वाराणसी जिले के फूलपुर थाना पर पहुंची और परिचालक ने पूरी घटना की जानकारी वहां दी।फूलपुर पुलिस ने कहा कि मामला जलालपुर थाना का है। वहीं पर मुकदमा लिखा जाएगा। आप को फोर्स उपलब्ध करा दिया जा रहा है। फिर फूलपुर थाना से एस आई राजेंद्र सिंह और सतीश चंद यादव, तीन महिला कास्टेबलों के साथ बस को लेकर शाम करीब साढे़ 6 बजे जलालपुर थाना पर पहुंचे। इंस्पेक्टर जलालपुर विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि महिलाओं से पूछताछ की गई। मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितों को महिला थाना जौनपुर भेज दिया गया है। आरोपित महिलाएं मऊ जिले की निवासी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?