कुल पड़े वोटों से 4 हजार अधिक वोटों की कराई गई गिनती भाजपा सांसद के निर्वाचन को दी गई चुनौती

By: Riyazul
Jul 05, 2019
241

जौनपुर जिले की सुरक्षित मछली शहर संसदीय सीट से भाजपा सांसद वीपी सिंह सरोज के निर्वाचन को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वी पी सिंह सरोज के निर्वाचन को रद्द किए जाने की मांग की है।
 याचिका में आरोप लगाया है कि 12 मई 2019 को हुए मतदान में कुल जितने वोट पड़े थे, उससे 4 हजार 128 से ज्यादा वोटों की गिनती अधिकारियों ने मतगणना के दौरान कराई है।
  इस तरह से मतगणना में गड़बड़ी करके उन्हें हराया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?