जिला अस्पताल के सामने नजूल की जमीन पर कब्जा कर,दबंग ने खोली दवा की दुकान

By: Riyazul
Jun 26, 2019
295

जौनपुर जिला अस्पताल के सामने नजूल की जमीन पर कब्जा कर,दबंग ने खोली दवा की दुकान
जौनपुर: जिला महिला अस्पताल के मुख्य द्वारा पर बाये तरफ दलित शिवकुमार व लालजी झोपड़ी बनाकर नजूल की जमीन पर दो दशक से रहते चले आ रहे थे और चाय पान बेचकर अपने परिवार का किसी प्रकार से भरण पोषण करते थे। इस जमीन की ओर से प्रशासन अनजान बना रहा और वह नगर पालिका में दर्ज नहीं हो सका। अब उक्त जमीन पर एक भू-माफिया दोनों दलितों को कुछ ले देकर काबिज हो गया है 
और उनसे दुकान को खाली कराकर चारो ओर से अतिक्रमण कर मेडिकल स्टोर खोल लिया है। इस बारे में जानकारी नगर पालिका के टैक्स अधिकारी को दी गयी लेकिन दबाव के चलते भू माफिया उक्त जमीन पर कब्जा करने में सफल रहा। नजूल भूमि का मालिकाना हक जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का होता है लेकिन उसके रख रखाव व देख रेख की जिम्मेदारी नगर पालिका करता है लेकिन नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी जेब गरम कर शान्त हो गये है। अब भू माफिया का मनोबल बढ़ गया है और उसने गेट बोर्ड व काउण्टर लगाकर दवा की दुकान चलाना शुरू कर दिया है। वही ड्रग इन्सपेक्टर ने बगैर दुकान स्वामी का नाम दर्ज हुए मेडिकल स्टोर चलाने की अनुमति दे दिया जो जांच का विषय है। 
सरकारी सम्पत्ति का इस तरह से अवैध कब्जा लोगो के जबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?