अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गाॅवो की तस्वीर बदलेगी

By: Riyazul
Jun 25, 2019
330

जौनपुर: समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/ जिला प्रबंधक विपिन कुमार यादव ने बताया है अनुसूचित जाति आबादी वाले बाहुल्य गाॅवो की तस्वीर बदलेगी। अब यह गांव मॉडल बनेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में 10 गांव की कार्य योजना तैयार की गई है । 
प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित केराकत विधानसभा क्षेत्र के 5 गांव कुसम्ही, कनौरा, अमिलिया, खेवसीपुर,अकबरपुर जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के 2 गाॅव लालपुर, पिलखिनी सदर विधानसभा क्षेत्र का एक गांव कोहड़ा, शाहगंज विधानसभा क्षेत्र का एक गांव मनवल एवं मछली शहर विधानसभा क्षेत्र का एक गाॅव सहिजदप़ुर को शामिल किया गया है । इन गाॅवो को विकसित करने के लिए सबसे पहले गांव में शुद्ध पेयजल की दिशा में काम किया जाएगा, बिजली व्यवस्था को सुधारा जाएगा, गांव की गलियों से लगते मुख्य मार्ग तक की सड़कें ठीक होंगी, शिक्षण संस्थान स्वास्थ्य केंद्र खेलकूद के लिए मैदान एवं ग्रामीण पार्क का निर्माण होगा। इस गांव को स्वरोजगार से भी जोड़ा जाएगा इसमें माहिती भूमिका मनरेगा का होगा। कृषि व पशुपालन के व्यवसाय को भी प्रोत्साहित करने की योजनाएं संचालित की जाएगी ताकि सामाजिक और आर्थिक रूप से लोग मजबूत हो सके योजना के प्रत्येक गांव पर 20 लाख खर्च करने की योजना है। जमीन पर योजना उतारने की तैयारी सबसे पहले गांव का निर्धारित प्रपत्रों में सर्वे कराया जाएगा इसके बाद विकास योजना(वी.डी.पी) भी तैयार कर ग्राम सभा से अनुमोदन कराया जाएगा। इसे पंचायत समिति स्तर से जिला स्तर पर भेजने का कार्य होगा। जिला स्तरीय समिति द्वारा कन्वर्जन करते हुए चिन्हित कार्यों की स्वीकृति जारी की जाएगी


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?