झाड़-फूंक कराने के लिए गई महिला के साथ कथित बाबा ने किया बलात्कार, पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी

By: Riyazul
Jun 07, 2019
456

जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के भिवरहा गांव निवासी एक औघड़ बाबा के नाम से मशहूर दुराचारी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई है। भिवरहा गांव निवासी रमेश कुमार वर्मा खुद को बाबा बताता था। गुरूवार की रात दुराचारी बाबा का आशीर्वाद लेने अपनी मां के साथ आई युवती ने कई बार जबरन दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। सरपतहा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक पीड़िता युवती को कलयुगी बाबा ने अंधभक्त बनाकर दुराचार किया। युवती अपनी मां के साथ कई वर्षो से बाबा के यहाँ आती रहती थी। युवती को देखकर बाबा के भीतर हैवानियत जागने लगी। इधर युवती की मां दुराचारी बाबा के भक्ति में रमी रहती थी। फायदा उठा कर दुराचारी बाबा अपने मंसूबे मे कामयाब होता रहा।  युवती ने तहरीर मे आरोप लगाया है कि वह गुरूवार की शाम अपनी मां के साथ दर्शन करने गई, जहां मेरी मां औघड़ बाबा मंदिर मे पूजा अर्चना कर रही थी, बाबा ने उसे ऊपर छत पर बुलवा लिया। जहां पहुचते ही बाबा उसका हाथ पकड़ जबरदस्ती कमरे के भीतर खींचने लगा। विरोध करने पर उसे लात घूसों से पीटा भी। औघड़ बाबा ने युवती के परिवार वालों की हत्या करा देने की धमकी देकर उसके साथ एक बार फिर जबरन मुंह काला किया।  इधर युवती को काफी देर से वापस लौट कर न आने से उसकी मां खोजते हुये छत पर चली गई। बेटी को इस हालत में देख मां रोती बिलखती अपनी पुत्री को लेकर बाबा के चंगुल से भाग कर अपने घर गई। युवती की मां ने फोन कर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दुराचारी बाबा को हिरासत मे लेकर युवती को थाने ले गई। पीड़िता का बयान दर्ज कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।  पुलिस ने इस मामले में युवती का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?