ईंट भठ्ठे पर हुई मजदूर की हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल, हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद,

By: Riyazul
Jun 06, 2019
246

 ईंट भठ्ठे पर हुई मजदूर की हत्या का खुलासा, पत्नी ही निकली कातिल, हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी बरामद,
जौनपुर ;बक्शा प्रेस नोट के मुताबिक दिनांक 04.05.2019 को बाला जी ईंट भठ्ठा पर छोटेलाल पुत्र भुवाली निवासी रेवताकला थाना मनिका जिला लातेहर झारखण्ड की हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। दिनांक 04.05.2019 को थाना स्थानीय पर पर पंजीकृत मु.अ.स. 194/19 धारा 302 भादवि की विवेचना से प्रकाश मे आयी अभियुक्ता श्रीमती पार्वती पत्नी स्व0 छोटेलाल निवासी रेवताकला थाना मनिका जिला लातेहर झारखण्ड को थानाध्यक्ष बक्सा द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05.06.2019 को  समय 6.30 बजे बाला जी ईंट भठ्ठा कौली पर बने लेबर आवास मृतक के घर से एक वारगी दविश देकर  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त एक रक्त रंजित कुल्हाडी को बरामद किया गया। अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेजा रहा है। एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी । पूछताछ पर अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरे पति चारित्रिक संदेह को लेकर हमेशा मारने पीटने रहते थे। जिससे तंग आकर मैने सोते समय उनकी  कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दी। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?