जौनपुर:1350 लोगो को दिया गया लाल कार्ड

By: Riyazul
May 07, 2019
323

जौनपुर: मुख्यालय पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु असामाजिक तत्वों/अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध जारी करवाया लाल कार्ड, अब तक जनपद में कुल 1350 व्यक्तियों को चिन्हित कर बांटे गये लाल कार्ड-
पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक 12.05.2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण सकुशंल सम्पन्न कराने हेतु चुनाव में व्यवधान डालने वाले असामाजिक तत्वो को थानावार चिन्हित कर उनके नाम से लालकार्ड जारी किया गया जिन व्यक्तियों के नाम से लाल कार्ड जारी किया जायेगा उनको मदतान वाले दिन मत देने के बाद अपने घर पर रहना पड़ेगा। वह व्यक्ति अपने घर पर अन्य किसी व्यक्ति के साथ मुलाकात नही करेगा नाही कही जा सकता है तथा स्थानीय पुलिस व खुफियाँ पुलिस द्वारा उस पर नजर रखी जाएगी। इस प्रक्रिया से चुनाव पर वह व्यक्ति  कोई असर नही डाल पाएगा।  इस प्रक्रिया के अन्तर्गत अबतक जनपद में प्रति थाना 50 व्यक्तियों को चिन्हित कर लाल कार्ड बांटा गया तथा जनपद में सभी थानों द्वारा कुल 1350 व्यक्तियों को लाल कार्ड दिया जा चुका है।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?