जौनपुर के छात्र योगेश ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा में 499 अंक लाकर देश मे तीसरे स्थान पर जगह बनाई

By: Riyazul
May 06, 2019
315

पहले व दूसरे स्थान पर नोएडा के 2 छात्रों ने 499 अंक प्राप्त किया है

जौनपुर जिले के होनहार छात्र ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा के रिजल्ट में 499 अंक पाकर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसकी इस उपलब्धि से पूरा जिला गदगद है। 
जानकारी के अनुसार जौनपुर में स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के छात्र योगेश गुप्ता ने सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में 500 में से 499 अंक 99.08% लाकर देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट  सोमवार को जारी हुआ जिसमें 500 में से 499 अंक  प्राप्त करने वालों में कुल 13 छात्र शामिल हैं  ।  इस उपलब्धि में जौनपुर के छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।  प्रथम स्थान पर नोएडा के सिद्धांत रहे तथा दूसरे स्थान पर नोएडा के ही  दिव्यांश ने यह उपलब्धि प्राप्त की है।  योगेश की इस उपलब्धि से पूरा विद्यालय अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है । 
वही परिजनों की खुशी देखी जा सकती है।रियाजुल


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?