जौनपुर:चंदवक में दो बाइकों की भिड़ंत में आर्मी जवान सहित 2 की मौत, 1 घायल

By: Riyazul
May 06, 2019
311

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के मोढ़ेला थानागद्दी मार्ग पर घोड़दौड़ गांव के सामने दो बाइकों के आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में जहां दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
 सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले आयी। जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। मृतकों में एक आर्मी का जवान है। वह छुट्टी पर आया था और आज ही उसके बहन की शादी थी। चोलापुर वाराणसी थाना क्षेत्र के कपीसा गांव निवासी सग्गन प्रजापति (35) व मग्गन प्रजापति (37) बाइक से अपनी रिस्तेदारी शादी में रतनूपुर जा रहे थे वह घोड़दौड़ गांव के सामने पहुंचे ही थे कि गांव की तरफ से बाइक से आए आर्मी जवान सचिन कुमार राजभर (27) से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे जहां सग्गन व सचिन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं मग्गन गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गयी जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मग्गन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
   मृत आर्मी जवान के बहन की आज ही शादी थी वह समान लेने बाजार जा रहा था। वहीं सग्गन भी अपने साढूआने शादी में रतनूपुर जा रहा था।  इस हृदयविदारक घटना से दोनों परिवारों की खुशियां गम में तब्दील हो गई। आर्मी जवान की भी शादी 15 मई को होने वाली थी। शादी से पहले उसकी अर्थी उठ गई।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?