जौनपुर:40 शीशी अवैध शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

By: Riyazul
May 05, 2019
303


जौनपुर: जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 40 शीशी अवैध देशी शराब के साथ कुल 2 अभियुक्त गिरफ्तार अभियान के दौरान बरामद किये गये शराब व गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का थानावार विवरण निम्न प्रकार है1. थाना खुटहन- थाना खुटहन पुलिस द्वारा अभियुक्त खुर्शीद पुत्र ठन्नू कुरेशी निवासी ग्राम लेदरही थाना खेतासराय जौनपुर को पच्चीस सीसी अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। 2.थाना बक्सा - थाना बक्सा पुलिस द्वारा अभियुक्त अखिलेश बिंद पुत्र विजय शंकर बिंद निवासी ग्राम सराय हरखू थाना बक्शा जौनपुर को 15 सीसी अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?