जौनपुर:कार की आमने- सामने टक्कर में आधा दर्जन घायल, एक गम्भीर

By: Riyazul
May 05, 2019
313

रियाजुल हक 
जौनपुर: शाहगंज कस्बे के जौनपुर मार्ग स्थित नजीराबाद में शनिवार की देर शाम को दो कारो की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में कुल छह लोग घायल हो गये।  घायलों में दो को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय जौनपुर लाया गया है।  वही चार का उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है। संवाददाता के मुताबिक वाराणसी के डीएलडब्लू निवासी जितेन्द्र सिंह यादव परिजनों के साथ अपनी कार से फैजाबाद मे बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए जा रहे थे। जबकि आजमगढ़ जिला के पवई थानान्तर्गत कोंहडा गांव के प्रधान मो. तालिब का परिवार कार से किसी रिश्तेदार के घर शादी समारोह के लिए निकले थे। नजीराबाद के समीप दोनों तेज रफ्तार कार की आमने सामने टक्कर हो गयी। 
जिसमें बच्चेलाल यादव (55), जितेन्द्र सिंह यादव (42) पुत्र हरिहर प्रसाद व उनका पुत्र दिव्यांश यादव (11) घायल हो गये। वहीं दूसरी कार में सवार मो. हलीम (25) पुत्र एजाज अहमद उसकी बहन तूबा (16) व शैजान (7) पुत्र मो. तालिब प्रधान घायल हो गये। 
घायलों में शैजान की हालत नाजुक बताई जाती है। तूबा व बच्चेलाल यादव को राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जबकि गम्भीर रुप से घायल शैजान, मो. हलीम, जितेन्द्र सिंह यादव व दिव्यांश को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?