दो बाइक में टक्कर, महिला घायल, सीएचसी में चल रहा ईलाज

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 28, 2019
326

जौनपुर ; मछलीशहर सुजानगंज मार्ग पर दो बाइक में हुई टक्कर में महिला घायल हो गई। महिला का इलाज सीएचसी में चल रहा है। सुजानगंज थाना क्षेत्र के दीपकपुर गांव निवासी पुष्पा देवी 23 वर्ष निजी कार्य से परिवार के सदस्य के साथ बाइक मछलीशहर आयी हुई थी। अभी वह कोतवाली क्षेत्र के मतरी गाँव के निकट पहुंची थी की उनकी बाइक सड़क के बगल खड़ी दूसरी बाइक से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अगल बगल के लोग उन्हें मछलीशहर सीएचसी लेकर आये। जहाँ उनका ईलाज अभी चल रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?