अज्ञात कारणों से मड़हे में लगी आग, 5 साल के मासूम की जलने से मौत ,पिता झुलसा

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 20, 2019
301

जौनपुर: लाइनबाजार प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लाइन क्षेत्र के कुड़वा परियावा गावं नजदीक कुद्दूपुर मे एक मड़हे में सो रहे अशोक 45 व सरिता 38 सतना लड़की 12  राजा पुत्र 8 वर्ष आग लगने के बाद किसी तरीके से तो निकल कर बाहर आ गये ,लेकिन अंदर सो रहा 5 साल का बच्चा विवेक गौतम बुरी तरह से झुलस गया जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी रात में ही मौके पर पहुंची थाना लाइन बाजार पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मरच्यूरी हाउस में रखवा दिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?