दो व्यक्ति संदिग्ध मांस के साथ गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 15, 2019
334

दो व्यक्ति संदिग्ध मांस के साथ गिरफ्तार 
जौनपुर: उ.नि. राजेश दूबे मय हमराह हे.का रामचन्द्र यादव , का. गुलाब यादव ,का0 चालक इमरान खाँ (PRV-2331) व का0 दिलबहार यादव, HG नरेन्द्र कुमार यादव (PRV मोटर साइकिल दस्ता-3813) के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन /सदिग्ध व्यक्ति मे कस्बा खेतासराय चौराहे पर मौजूद था कि शाहगंज की तरफ से एक सफेद रंग की गाडी TUV-300 UP50BK0478 आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया  तो हम पुलिस वाले को देखकर जौनपुर की तरफ भागने लगा। शक होने पर पीछा करके थाना गेट के सामने लगे बैरियर के पास समय 14.15 बजे  पकड़ लिया गया। उक्त गाडी की तलाशी ली गयी तो पीछे डिग्गी मे करीब 3 कुन्तल गोमांस बरामद हुआ। व दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर गोबध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?